Admission/Exam/Syllabus/Merit List Latest Update

BHU Admission 2023-कक्षा 6, 9 और 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू। जल्द करें आवेदन।

BHU Admission 2023: Banaras Hindu University के द्वारा कक्षा 6, 9 और 11 के लिए दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें की कक्षा 6 में दाखिला e-lottery के आधार पर दिया जाएगा।
वही कक्षा 9 और 11 में दाखिले के इच्छुक छात्रों को Student Entrance Test (SET) के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
कोई भी छात्र अगर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कक्षा 6 के दाखिले के लिए आवेदन करना चाहता है तो जल्द ही दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहे कि आप यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित सारे पात्रता मापदंडों को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

BHU Class 6, Class 9 and Class 11 School Admission 2023

Important Date

  • Application Begin: 25-02-2023
  • Last Date for Apply Online: 30-03-2023
  • Form Correction Date: 31-03-2023 to 04-04-2023

Application Fee

  • General/ OBC/ EWS: Rs. 750/-
  • SC/ ST: Rs. 500/-
  • Payment Mode: Online

Age Limit as on 30-09-2023

  • For Class 6:
    • Minimum Age: 10 Years
    • Maximum Age: 12 Years

Total Seats

  • For 6: 170 Seats

 

Important Date

  • Admit Card Issue Date: 15-04-2023
  • Exam Date: 26-30 April 2023

Application Fee

  • General/ OBC/ EWS: Rs. 750/-
  • SC/ ST: Rs. 500/-
  • Payment Mode: Online

Age Limit as on 30-09-2023

  • For Class 9th : 13 – 15 Years
  • For Class 11th : 18 Years (Maximum Age)

Total Seats

  • For Class 9th : 106 Seats
  • For Class 11th :
    • Math – 105
    • Biology – 41 Seats
    • Commerce – 37 Seats
    • Arts – 52 Seats

BHU Class 6 School Admission : Eligibility Details

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कक्षा 6 के दाखिले के लिए जिन पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा उनकी सूची नीचे दी गई है
छात्र ने पांचवी कक्षा की परीक्षा को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण किया हो।
आवेदक की जन्मतिथि 30 सितंबर 2011 से 30 सितंबर 2013 के बीच में होनी चाहिए।

BHU Class 9 and class 11 Admission : Eligibility Details

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कक्षा 9 और 11 में दाखिला लेने के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं
कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए– आवेदक की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष तक होनी चाहिए। यानी कि आवेदक की जन्म तिथि 30 सितंबर 2008 से 30 सितंबर 2010 तक होनी चाहिए।
छात्र ने आठवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो।
कक्षा 11 में दाखिले के लिए- छात्र की अधिकतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए 30 सितंबर 2023 तक ।यानी कि छात्र की जन्म तिथि 30 सितंबर 2005 के बाद की होनी चाहिए।
छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की हो वो भी रिक्वायर्ड पर्सेंटेज के साथ जो नीचे दी हुई है
For external candidates(SET द्वारा आने वाले)
साइंस स्ट्रीम में दाखिला लेने के लिए छात्र के दसवीं कक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक होने चाहिए।
मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में 50% मार्क्स होने चाहिए।
कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए छात्र के कक्षा 10 में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
आर्ट्स स्ट्रीम दाखिले के लिए छात्र द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

Important Documents

कक्षा 5 की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट जिसमें छात्र की जन्मतिथि दी हुई हो।

Selection Process

Banaras Hindu University (BHU) में कक्षा 6 के दाखिले के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है।
सबसे पहले बीएचयू के employee ward applicants को करवाया जाएगा।
First lot– 3% सीट पर दाखिला दिव्यांग आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा।
इसके बाद e-lottery आधार पर नीचे दिए हुए प्राथमिकता क्रम के अनुसार दाखिला दिया जाएगा
Second lot-पहले लॉट से एसटी कैंडिडेट की गणना करके बची हुई रिजर्व्ड एसटी सीट पर दाखिला दिया जाएगा।
फिर पहले लॉट से एससी कैंडिडेट की गणना करके बचे हुए एससी सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
SC/ST सीट को आपस में बदल कर भरा जाएगा मतलब कि खाली SC सीटों पर ST छात्रों को दाखिला दिया जाएगा ।
फिर पहले लॉट से ओबीसी कैंडिडेट की गणना करके बची हुई रिजर्व्ड ओबीसी सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
पहले लॉट के कुल ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट की गणना करके बची हुई ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
Third Lot– दूसरे लॉट के बाद बची हुई सीटों पर अनरिजर्व्ड वर्ग के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा।

BHU SET class 9 and 11 Admission 2023

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) द्वारा School Entrance Test (SET) कक्षा 9 और 11 के दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि जो छात्र दाखिला लेने के इच्छुक हैं और पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं वो अपना ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च 2023 से पहले कर दें। 30 मार्च 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

Syllabus for SET Class 9

प्रश्न पत्र कक्षा 8 तक के कोर्स से बनाया जाएगा। प्रश्नपत्र में कुल 100 MCQs इंग्लिश, हिंदी ,सोशल साइंस, मैथ्स और साइंस विषय से होंगे।

Syllabus for SET Class 11 

कक्षा 11 के लिए प्रश्न पत्र में दसवीं कक्षा तक के 100 MCQs नीचे दिए हुए विषय से पूछे जाएंगे।
Maths Group : इंग्लिश ,हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और जनरल स्टडीज।
Bio Group: हिंदी ,इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और जनरल स्टडीज।
Commerce Group: इंग्लिश ,हिंदी, इकोनॉमिक्स, मैथ्स और जनरल स्टडीज
Arts Group: इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी ,इकोनॉमिक्स ,पोलिटिकल साइंस ,मैथ्स और जनरल स्टडीज।
School Entrance Test (SET) में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

Important links

Apply for Class 9th Click Here
Apply for Class 11th Click Here
Apply for Class – 6 Click Here
Download Notifications Click Here
Official Website Click Here
Our home page Click Here
Join our Telegram Channel Click Here
BHU Class 6 में दाखिले का आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि क्या है?

BHU Class 6 में दाखिले का आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है।

BHU Class 9 में दाखिला लेने के लिए छात्र की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए छात्र की आयु सीमा 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए।

Banaras Hindu University की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuonline.in/ है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x