Latest Update Sarkari Yojana/Scholarship

Bihar Paultry Farm Yojana 2023 मुर्गी पालन हेतु मिलेंगे अनुदान, जानें पूरी जानकारी

Bihar Paultry Farm Yojana 2023 मुर्गी पालन हेतु मिलेंगे अनुदान : ऐसे करें आवेदन : जैसा कि आपको पता है कि बिहार में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप अपना स्वयं का कोई रोजगार कर अच्छा खासा कमा सकते हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार के तरफ से मुर्गी पालन हेतु एक बहुत ही बढ़िया योजना चलाई जा रही है, जिस योजना का नाम बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना है. इसके तहत बिहार सरकार मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री फार्म खोलने हेतु अनुदान देती है, जिसके माध्यम से व्यक्ति मुर्गी फार्म का संचालन कर रोजगार प्राप्त करते हैं.

इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को पहले ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होता है. यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

Bihar Paultry Farm Yojana 2023 – Details

Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,बिहार
Post Name Bihar Paultry Farm Yojana 2023 मुर्गी पालन हेतु मिलेंगे अनुदान : ऐसे करें आवेदन
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Poultry Farm Yojana
Start Date Update Soon
Last Date Update Soon
Application Mode Online
Subsidy 50%
State Bihar
Official website https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html
Short Details बिहार सरकार के तरफ से मुर्गी पालन हेतु एक बहुत ही बढ़िया योजना चलाई जा रही है, जिस योजना का नाम बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना है. इसके तहत बिहार सरकार मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री फार्म खोलने हेतु अनुदान देती है, जिसके माध्यम से व्यक्ति मुर्गी फार्म का संचालन कर रोजगार प्राप्त करते हैं.

Bihar Paultry Farm Yojana 2023 क्या है?

बिहार पोल्ट्री फार्म योजना क्या है? आपको बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पोल्ट्री फार्म योजना बिहार सरकार के द्वारा संचालित की जाती है। जिसके तहत राज्य के किसान या बेरोजगार युवा खुद का रोजगार चला सकते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें अनुदान भी दी जाती है। इसके लिए लाभार्थी को पहले आवेदन करना होता है और यदि उनके आवेदन स्वीकार किए जाते हैं तो उनके बाद उन्हें पोल्ट्री फार्म खोलने हेतु लाभ दिए जाते हैं। इस योजना के लाल की पूरी जानकारी नीचे बताए गई है।

Bihar Murga Farm Yojana 2023 इसके लाभ

बिहार मुर्गी पालन योजना 2023 इस योजना का संचालन बिहार सरकार के द्वारा किया जाता है। यदि कोई किसान या व्यक्ति मुर्गी पालन का कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत पोल्ट्री फॉर्म खोलने हेतु सरकार के तहत 50% तक अनुदान दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि फार्म खोलने हेतु बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त होती है। इसके अलावा व्यक्ति पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गी के अंडे और मांस का उत्पादन कर उन्हें बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Bihar Murgi Palan Yojana 2023 ऋण या स्वलागत

Paultry Farm Scheme 2023 आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त कर स्वलागत से फॉर्म स्थापित कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी।

क्र.स. कोटि ब्रायलर मुर्गी की क्षमता रिक्ति फॉर्म (इकाई में) इकाई लागत (लाख रुपये में)
1 सामान्य जाति 3,000 61 9.00
2 अनुसूचित जाती 3,000 34 9.00
3 अनुसूचित जनजाति 3,000 07 9.00

इस योजना के तहत ऋण / स्वलागत संबंधित जानकारी पिछले नोटिस के अनुसार बताई गई है। जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे, इसमें यदि कुछ बदलाव किए जाएंगे तो इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा।

कोटि आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी (लाख रु में) अनुदान भूमि की आवश्कता
स्वलागत बैंक ऋण इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)
सामान्य जाति 2.50 0.90 30 प्रतिशत 2.70 7000
अनुसूचित जाती 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000
अनुसूचित जनजाति 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000

Bihar Paultry Farm Scheme 2023 इसके योग्यता

  • यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपको बता दें कि आवेदक बिहार राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म खोलने हेतु आवश्यक जगह निश्चित रूप से होनी चाहिए।

How To Apply Bihar Paultry Farm Yojana 2023

Bihar Murgi Farm Yojana 2023 Apply Kaise Kare चलिए जानते हैं-

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर अभी आवेदन शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही आवेदन शुरू किए जाएंगे, इस पोस्ट में अपडेट कर आपको आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बता दी जाएगी। इसके लिए समय-समय पर आप हमारे इस पोस्ट को चेक जरूर करें।

Important Links

Apply Online Apply Online  (Coming Soon)
Official Website Click Here
Latest update BiharJobCenter
Join Telegram Group Telegram

FAQ’s Bihar Paultry Farm Yojana 2023

बिहार मुर्गी पालन के लिए अनुदान कैसे मिलेगा?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट Bihar Job Center में बताई गई है.

बिहार पोल्ट्री फार्म योजना अनुदान के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट Bihar Job Center में बताई गई है.

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x