Bihar Polytechnic Counselling 2023 यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग Bihar Polytechnic Counselling 2023 हुआ शुरू : बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जून 2023 को देर रात में जारी किया गया. रिजल्ट जारी करने के बाद अब काफी सारे स्टूडेंट्स का बार-बार एक ही सवाल आ रहा है कि Bihar Polytechnic Counselling Kab Hoga आइए आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानते हैं, बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी जो आपको जानना बेहद ही आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
ज्ञात हो कि पॉलिटेक्निक(Bihar Polytechnic Admission 2023) में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होती है और काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ चॉइस फिलिंग(Bihar Polytechnic Counselling Registration And College Choice) की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. अब यह रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस क्या है? इसकी भी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे विस्तार से. अब आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा ताकि आप को प्रॉपर तरीके से सही जानकारी प्राप्त हो सके. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है. इसके अलावा इस पोस्ट में नीचे पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की भी पूरी प्रक्रिया बताई गई है.


Bihar Polytechnic Counselling 2023 Overview
Board Name | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board, Patna |
Article | Bihar Polytechnic Counselling Date 2023 |
Category | Admission |
Mode of Choice Filling | Online |
Registration Mode | Online |
Online Apply Start Date | 28/07/2023 |
Online Apply Last Date | |
Exam Date | 24 And 25 June 2023 |
Admit Card Released Date | 03 August 2023 |
Result Date | 20/07/2023 |
Telegram |
Bihar Polytechnic And Paramedical Counselling 2023
वैसे विद्यार्थी जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं और वे काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं. तो अभ्यर्थी को उसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन(Bihar Polytechnic Counselling Registration) करना होगा. उसके पश्चात कॉलेज-चॉइस करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह काउंसलिंग कई चरणों में की जाती है. पहले चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. तत्पश्चात उसका सीट एलॉटमेंट लेटर(Bihar Polytechnic First Round Seat Allotment Letter) जारी किया जाएगा.
यह सीट एलॉटमेंट लेटर भी कई प्रकार के जारी किए जाते हैं. अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा Polytechnic/Paramedical Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज चॉइस नहीं किया जाता है तो उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा अर्थात उन्हें काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अभ्यार्थी दाखिला ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है.
Bihar Paramedical/Polytechnic Counselling कैसे होगा ?
Bihar Polytechnic Counselling Kaise Hoga बता दे की काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी की जाती है. 1st राउंड, 2nd राउंड उसके बाद mop-up राउंड में काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है. लेकिन इसके लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है. उसके बाद चॉइस फिलिंग, फिर सीट एलॉटमेंट लेटर(Bihar Polytechnic Seat Allotment Letter) जारी किया जाता है. तत्पश्चात दस्तावेज सत्यापन के बाद नामांकन शुल्क का भुगतान कर दाखिला लिया जाता है.
Required Documents For Bihar Polytechnic And (Paramedical) Admission 2023 After Counselling
- Aadhaar Card
- Caste/ Category certificate
- Certificate for Disabled Quota (DQ) (if applicable)
- Income and asset certificate (for EWS) category
- Passing certificate and mark sheet for Matric or equivalent.
- Photograph
- Polytechnic And Paramedical 2023 Application form (Part A)
- Rank Card
- Certificate for permanent resident of Bihar
- Character certificate
- Admit card of Matric (If appearing candidate)
- Other relevant documents
Polytechnic Counselling Date 2023 Bihar
Bihar Paramedical Counselling 2023/Bihar Polytechnic Counselling 2023 जाने से पहले आपको यह जानकारी जान लेनी चाहिए कि पॉलिटेक्निक एवं पारा मेडिकल में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से लेकर 16 मई 2023 तक स्वीकार किए गए थे. तत्पश्चात इसकी परीक्षा 24 एवं 25 जून 2023 को आयोजित की गई, जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 जून 2023 को जारी किया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण सफल होने के पश्चात 19 जून 2023 को देर रात में रिजल्ट की घोषणा हो गई. रिजल्ट घोषित होते ही अब तमाम छात्र एवं छात्राओं का बड़े ही बेसब्री से इंतजार काउंसलिंग(Bihar Diploma Counselling 2023) को लेकर है. वह बार-बार पूछ रहे हैं कि तो Bihar Paramedical Counselling Kab Hoga तो Bihar Polytechnic Counselling Kab Hoga
बताना चाहेंगे कि पॉलिटेक्निक एवं पारा मेडिकल काउंसलिंग की तारीख 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है. काउंसलिंग के दौरान अभ्यार्थी को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा. तत्पश्चात चॉइस फिलिंग(Bihar Polytechnic Choice Filling For Counselling 2023) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फिर अंत में उन्हें दाखिला मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े, ताकि आपको किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन ना रहे.
How To Registration For Bihar Polytechnic/Paramedical Counselling 2023
Bihar Polytechnic Counselling Kaise Karen/Bihar Polytechnic Counselling Ke Liye Registration Kaise Karen आइए जानते हैं –
अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक एवं पारा मेडिकल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में नीचे बताए गए सारे प्रोसेस को समझकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
- इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है.
- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज में ही PE/PM.PMM/PMD Couselling लिंक पर क्लिक करके वहां अपना नाम, काउंसलिंग का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, ईमेल आईडी एवं पासवर्ड जैसे जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेना है.
- उसके बाद प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन होना है.
- तत्पश्चात ऑनलाइन के माध्यम से ही शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है.
- रजिस्ट्रेशन सफल होते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है.
Important Dates
Rank Card Released | 19 June 2023 |
Counselling Date | 28-07-2023 To 03/08/2023 |
1st Round Provisional Seat Allotment Letter Release Date | 9 August 2023 |
Downloading of 1st Round Allotment Letter | 9 August To 13 August 2023 |
Document Verification and Admission (1st Round) | 10 August To 13 August 2023 |
2nd Round Provisional Seat Allotment Letter Release Date | 18 August 2023 |
2nd Round Downloading of Allotment Letter | 18 August To 22 August 2023 |
Document Verification and Admission (2nd Round) | 19 August To 22 August 2023 |
Important Links
Online Registration & Choice Filling | Click Here |
Check Result/Rank Card | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s Polytechnic/Paramedical Counselling 2023 Bihar
इसकी पूरी विधि ऊपर के पोस्ट बिहार जॉब सेंटर में बताई गई है.
काउन्सलिंग की प्रक्रिया जारी है.
हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]
Join Telegram Group | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Join LinkedIn Group | Click Here |