Latest Update Sarkari Yojana/Scholarship

Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar 2022 छत पर बागवानी योजना के लिए यहां से करें आवेदन : मिलेगा ₹25000

Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar 2022 छत पर बागवानी योजना के लिए यहां से करें आवेदन : मिलेगा ₹25000 : बिहार सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम रखा गया है छत पर बागवानी योजना (Chhat Par Bhagwani Yojana) बता दें कि इसके तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य फल, फूल एवं सब्जी के उपज को को बढ़ावा देना है। वैसे व्यक्ति जिनके पास घर हो अथवा वे अपार्टमेंट में रहते हो, तो वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं विस्तार से कि Chhat Par Bhagwani Yojana Kya Hai? इससे मिलने वाले लाभ की संपूर्ण जानकारी जानेंगे, आज के इस पोस्ट में विस्तार से तो कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसके अलावा इस पोस्ट में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई गई है। इसीलिए लाभार्थी नीचे दिए गए टेबल में Apply Online के लिंक पर Click करके आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।

Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar 2022 क्या है ?

वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर अथवा छत हो या जो अपार्टमेंट में रहता हो या यह भी कह सकते हैं कि उनके पास पक्का का छत हो तो वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत वह अपने छत पर बागवानी का निर्माण करेंगे और उन्हें सरकार द्वारा अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा अर्थात उनके छत पर काम से कम 300 स्क्वायर फीट का खाली जगह हो तो वे इस योजना में भाग ले सकते हैं। आइए हम नीचे इस पोस्ट में जानते हैं कि इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, इसके लिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहें।

Bihar Chhat Par Bhagwani Yojana 2022 से मिलने वाले लाभ

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

  • छत पर बागवानी लगाने के लिए कम से कम 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान होना चाहिए, जिसमें अगर कुल लागत ₹50000 की होती है तो उसमें से ₹25000 (50% इकाई के लागत का) अनुदान दिया जाएगा एवं ₹25000 लाभार्थी द्वारा देय होगा।
  • अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) एवं पांच इकाई (शिक्षण/संस्थान अथवा अपार्टमेंट) में देय होगा।
क्र.स. अवयव का नाम संख्या (आकार)
1 पोर्टेबल फारमिंग सिस्टम (10ft X  4ft X 10 inch) 3
2 आर्गेनिक गार्डनिंग किट 2
3 फ्रूट बैग (24 inch X 24 inch) 6
4 राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग (24 inch X 12 inch) 5
5 ड्रेन सेल 120 ft
6 फल के पौधे 6
7 सैपलिंग ट्रे 40
8 हैंड स्प्रेयर 1
9 खुरपी 1
10 ड्रिप सिस्टम _

Chhat Par Bhagwani Yojana 2022 In Bihar के तहत उगाए जाने वाले पौधे

इस योजना के तहत सब्जी, फल, औषधीय जैसे पौधे को उगाए जा सकते हैं। जिसमें से सब्जी की बात करें तो बैगन, मिर्च, टमाटर, भिंडी, गाजर, कद्दू वर्गीय सब्जी, पत्तेदार सब्जी इत्यादि। इसके अलावा फल की बात करें तो पपीता (रेड लेडी), अमरूद, अनार, कागजी नींबू, आम(आम्रपाली), अंजीर इत्यादि। जबकि औषधीय पौधे में करी पत्ता, धृत कुमारी, अश्वगंधा एवं लेमन ग्रास आदि को उगाए जा सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को पढ़ें।

Note : इस योजना के लाभ पाने के लिए अभी केवल पटना जिले के लाभार्थी ही आवेदन कर पाएंगे। पटना के शहरी क्षेत्र के लोग इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है। राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर ,फुलवारी और समपत्चक प्रखंडों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

How To Apply Online For Bihar Chhat Par Bhagwani Yojana 2022

Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar Online Form Kaise Bharen [Bihar Chhat Par Bhagwani Yojana Online Apply Kaise Karen] आइए जानते हैं-

  • इसके लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम नीचे दिए गए टेबल में ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर Click करना है।
  • तत्पश्चात वहां पर उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पोर्टल के सेक्शन पर Click करना है।
  • फिर छत पर बागवानी योजना के लिंक पर Click करना है।
  • इसके बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर कर Agree & Continue करना है।
  • इस प्रकार से आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
All Yojana Details Link-1 Link-2
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar 2022 

Chhat Par Bhagwani Yojana Bihar 2022 क्या है ?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट Bihar JOB Center में बताई गई है

Bihar Chhat Par Bhagwani Yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Bihar JOB Center में बताई गई है

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x