Latest Update Latest/Govt. Jobs

CRPF Recruitment 2023 Last Date Today हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर भर्ती, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

CRPF Recruitment 2023 हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर भर्ती, आज है आवेदन की आखिरी तारीख : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने 1458 पदों पर जो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. उसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित है. अभ्यार्थी समय रहते ही आवेदन अवश्य कर लें, अन्यथा सरकारी नौकरी की सपना रखने वाले अभ्यार्थी के हाथ से मौका छूट ना जाए. जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए 4 जनवरी से आवेदन लिए जा रहे हैं. इस भर्ती में दो अलग-अलग प्रकार के पद निर्धारित है. अभ्यार्थी से नम्र निवेदन है कि वह इस पोस्ट के नीचे दिए गए टेबल में डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन जरूर कर ले. आवेदन फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है.

CRPF Bharti 2023 में कुल 1458 पर निर्धारित है, जिसमें से हेड कांस्टेबल के 1315 जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पद रखे गए हैं. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित है. जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाना है. जबकि इसके लिए एडमिट कार्ड भी 15 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी आवेदन से पहले इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें, ताकि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क सहित आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी जान सकें और अपने द्वारा जांच अवश्य कर ले. जांच करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें. ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का भी लिंक नीचे दिया गया है.

CRPF Recruitment 2023 Overview

Organization Name Central Reserve Police Force (CRPF)
Post Name HC (Ministerial), ASI (Steno)
Total Posts 1458 पद
Salary/ Pay Scale ASI (Steno): Rs. 29200- 92300/-
HC (Min): Rs. 25500- 81100/-
Job Location All India
Apply Start Date 4 जनवरी 2023
Last Date to Apply 31 जनवरी 2023
Mode of Apply Online
Admit Card 15 फरवरी 2023
Official Website crpf.nic.in

Vacancy Details

CRPF भर्ती 2023 के लिए पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है-

Post Name Vacancy
ASI (Steno) 143 (UR-58, EWS-14, OBC-39, SC-21, ST-11)
HC (Min) 1315 (UR-532, EWS-132, OBC-355, SC-197, ST-99)

Application Fee

CRPF Vacancy 2023 के आवेदन हेतु सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक ₹100 जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी जैसे पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के द्वारा किया जा सकता है.

  • Gen/ OBC/ EWS: ₹ 100/-
  • SC/ST/ ESM/ Female: ₹ 0/-
  • Payment Mode: Online

Age Limit

CRPF Bharti 2023 के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. इस भर्ती में आयु की गणना 25 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाना है अर्थात वैसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 26 जनवरी 1998 से लेकर 25 जनवरी 2005 के बीच हुआ हो. जबकि दोनों तिथि सम्मिलित है. इसके बावजूद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

Educational Qualification

CRPF Recruitment 2023 के आवेदन हेतु अभ्यार्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है अर्थात हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है.

Post Name Qualification
ASI (Steno) 12th Pass + Steno
HC (Min) 12th Pass

Selection Process

CRPF Bharti 2023 में अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल जांच के बाद लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के साथ दस्तावेज का सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाना है.

  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
  • Written Exam
  • Skill Test (for Steno)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Exam Pattern

Subject Questions Marks
Hindi or English 25 25
General Aptitude 25 25
General Intelligence 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Total 100 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/4th
  • Mode of Exam: Objective Type Computer Based Test (CBT)

 Skill Test (Typing Speed Test)

ASI Steno

  • Dictation: 10 minutes @ 80 WPM
  • Transcription Time: 50 minutes in English or 65 minutes in Hindi on Computer.

HC Ministerial

  • English Typing with minimum speed of 35 WPM on Computer. OR
  • Hindi Typing with minimum Speed of 30 WPM on Computer.

Physical Standard Test

(i) Height Male Female
For all candidates except the candidates belonging to the Scheduled Tribes. 165 cms 155 cms
Scheduled Tribes 162.5 cms 150 cms
(ii) Chest (for Male)) Unexpanded Expanded
UR / OBC / SC 77 cms 82 cms
ST 76 cms 81 cms

Post Wise Salary Details

Post Pay Level & Salary
ASI Steno Rs. 29200 – Rs. 92300/- (Level 5)
HC Ministerial Rs. 25500 – Rs. 81100/- (Level 4)

How To Apply Online For CRPF Recruitment 2023

CRPF Bharti Online Form Kaise Bharen [CRPF Bharti Online Apply Kaise Karen] आइए जानते हैं-

  • इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करके संबंधित भर्ती पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है
  • तत्पश्चात ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर अपनी योग्यता को सुनिश्चित कर आवेदन फॉर्म को भरना है
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए इस पोस्ट के नीचे टेबल में Apply Online के क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करना है
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज एवं हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड कर देना है
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है
  • आवेदन सफल होते ही उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है

Important Links

Start Date To Apply Online 4 January 2023
Last Date To Apply Online  31 January 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here
CRPF Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

31/01/2023

CRPF Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट में बताई गई है.

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x