Latest Update Sarkari Yojana/Scholarship

Download E Shram Card 2022 || E Shram Card Registration 2022 || E Shram Card Online Apply अगर ₹1000 नहीं मिले हैं तो यह काम करो, तुरंत मिलेंगे पैसे

E Shram Card Registration 2022

Download E Shram Card 2022 || E Shram Card Registration 2022 || E Shram Card Online Apply सभी का पैसा आना शुरू देशभर के सभी श्रमिक वर्गों के लोगों का डाटा इकट्ठा करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक नए पोर्टल का सुभारंभ किया गया है। जिससे कि भारत सरकार द्वारा श्रमिक वर्गों के लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ दिया जा सके। इसके अंतर्गत सभी योजना का लाभ के लिए श्रमिकों को E Shram के पोर्टल पर जाकर Online रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसे नागरिक जिनकी मासिक आय 15,000/- से कम है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

हमारे Telegram ग्रुप को Join करने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

E Shram Card Registration 2022

इस पोर्टल पर Online रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक खास प्रकार का कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है, जिसे E Shram Card कहते हैं। ये कार्ड उन श्रमिकों वर्गों के लोगों के लिए एक पहचान पत्र की तरह ही होगा, जिससे सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही अनेकों योजना का लाभ दिया जाएगा। E Shram Card Kaise Banaye इसको लेकर विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध है।

E Shram Card Kya Hai

देश भर के मजदूर लोगों के लिए भारत सरकार के द्वारा एक नए पोर्टल का लॉन्च किया गया है। इसके तहत सभी मजदूरों का डाटा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और सभी मजदूरों को यह कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। E Shram Card कौन-कौन से मजदूर बना सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

E Shram Card Benefits

  • सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 1 वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
  • स्थाई विकलांगता एवं आकस्मिक मृत्यु हेतु 2 लाख रूपये और मानसिक विकलांगता हेतु 1 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • सामाजिक सुरक्षा लाभ E Shram पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे
  • e shram card ka paisa nahi milaअगर आप अपने आधार कार्ड के पता में बदलाव किए हैं या ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय स्थाई पता दिए थे तो ये Message उन लाभार्थी के लिए है। इस संदेश के द्वारा यह कहा जा रहा है कि अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर अथवा इस Message में दिए गए लिंक पर Click करके वर्तमान पता Update कर दें, ताकि सरकार के द्वारा लाभार्थी को किसी भी प्रकार का लाभ पहुंचाने में दिक्कतें न हो सके।

E Shram Card Pension Yojana 2022

  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/– रूपये पेंशन के रूप में दिए जाएँगे.
  • अगर किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पत्नी को 1500 रूपये की पेंशन दी जायेगी 
  • इस योजना के तहत जितने रूपये की राशि श्रमिक द्वारा जमा की जाएगी, उतनी राशि का कंट्रीब्यूशन सरकार द्वारा भी किया जायेगा
  • जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन करते है, उन्हें अपनी आयु के अनुसार 55 साल से 200 रुपये की राशि जमा करनी होगी.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

इन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ :-

  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • Income Tax भरने वाले लोग
  • संगठित क्षेत्र के नागरिक
  • जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं
  • EPFO, NPS और ESIC के सदस्य

E Shram Card Aarthik Sahayata 2022 ई-श्रम कार्ड धारक को मिलेगा 1000/- रूपये

  • भारत सरकार के द्वारा इस योजना के तहत कोविड महामारी के तीसरी लहर को देखते हुए E Shram Card धारक को ₹500-₹500 की 2 किस्त प्रदान की जाएगी।
  • अर्थात ₹1000 जल्द ही E Shram Card धारकों के खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजे जाएंगे।
  • ऐसे व्यक्ति जो 31 दिसम्बर 2021 के बाद अपना ई-श्रम कार्ड बना चुके है, उन्हें ई-श्रम कार्ड से जुडी सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे लेकिन उन्हें भरन-पोषण योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा 
  • ऐसे किसान जिनके पास ई-श्रम कार्ड है और वो किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- रूपये की क़िस्त सरकार से प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें इस भरन-पोषण योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा. लेकिन उन्हें ई-श्रम कार्ड से जुडी सभी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

How To Check E Shram Card Payment Status 2022

E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare आइए जानते हैं-

  • E Shram Card Ka Paisa Aaya Hai Ya Nahi इसको पता करने के लिए सबसे पहले आपको Umang के Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद Create Account के विकल्प पर Click करने के बाद Registration Page पर जाना होगा
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त User I’d और Password की सहायता से Log In करना होगा
  • फिर Search🔎 बार में PFMS लिखकर सर्च करना है
  • तत्पश्चात इसमें अपने Bank Account का Details भरकर SUBMIT करना होगा
  • अंत में आपका पैसा आया है या नहीं इसकी जानकारी दिख जाएगी।

E Shram Card Eligible Applicant

E Shram Card Online Apply कौन-कौन कर सकते हैं इसके बारे में भारत सरकार द्वारा सूचना जारी किया गया है, जो निम्न हैं-

कृषि मजदूर,बढई का रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, छोटे और सीमांत किसान, नमक श्रमिक,टेनरी वर्कर्स,फसल बांटें ईंट भट्ठा श्रमिक,सीएससी,मछुआरे देखा मिल श्रमिक,पशुपालन मजदूर, लेबलिंग और पैकिंग,भवन और निर्माण श्रमिक,चमड़ा श्रमिक,धात्रियों,घरेलू श्रमिक, बीडली रोलिंग, नाइयों,सब्जी और फल विक्रेता,समाचार पत्र विक्रेता,रिक्शा खींचने वाले, घर की नौकरानी,सड़क विक्रेताओं,मनरेगा कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, ऑटो चालक,रेशम उत्पादन श्रमिक, दूध डालने वाले किसानप्रवासी मजदूरों ये सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

E Shram Card Registration 2022 For Student 

वैसे Students जो पढ़ाई के साथ कहीं न कहीं काम (परिश्रम) करते हैं वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं). ऐसे स्टुडेंट्स E Shram Card बना सकते हैं, फिर इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ उन्हें भी दिए जायेंगे। इसके लिए NCO Code भी जारी किया गया है, जो भी Students इसके अंतर्गत आते हैं वे इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Required Documents For E Shram Card Online Apply

  • For self registration :-
    • Aadhar Card
    • Bank Passbook
    • Electricity Bill/Ration Card
    • Active Mobile Number
  • For CSC registration :-
    • आधार नंबर
    • फिंगरप्रिंट या आईरिस वेरिफिकेशन
    • बैंक अकाउंट
    • मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए OTP

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

How To Apply E Shram Card 2022

E Shram Card Kaise Banaye Mobile Se आइए जानते हैं-

  • E Shram Card Online Apply करने के 2 तरीके हैं।
  1. पहला ये कि आप खुद से Official Website के माध्यम से है रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  2. और दूसरा जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यहां पर नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • E Shram Card Registration 2022 के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर Click कर Mobile No. Enter करना होगा
  • मोबाइल नंबर वहीं डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
  • तत्पश्चात डाले गए मोबाइल नंबर पे आए हुए OTP के माध्यम से Login करना होगा
  • फिर E Shram Card के लिए Form खुलेगा, जिसे अच्छी तरह से सही-सही भरना होगा।
  • तत्पश्चात SUBMIT पर Click करना है। रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा।
  • इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है लेकिन अगर आप UAN Card में किसी भी प्रकार का Data अपडेट करवाते हैं तो उसके लिए ₹20 का भुगतान करना होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

How To Download E Shram Card 2022

  • E Shram Card Download Kaise Kare उसके लिए आवेदन पूर्ण होते ही नीचे E Shram Card Download करने का डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा, जिसके माध्यम से अपना E Shram Card Download कर सकते हैं।
  1. E Shram Card Kaise Sudhar Kare इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद अपना Email ID एवं Password की सहायता से Login कर E Shram Card Sudhar कर सकते हैं।

How To Apply For E Shram Card 2022 Through CSC

CSC Se E Shram Card Kaise Banaye आइए जानते हैं-

  • CSC के माध्यम से UAN E Shram Card बनाने के लिए VLE को Digital Seva Portal पर Login करना होगा
  • इसके बाद नीचे Search🔎 बार में E Shram सर्च करना होगा
  • फिर Labour Card के Official Website पर जाना होगा
  • तत्पश्चात लाभार्थी का आधार नंबर दर्ज किया जाएगा
  • उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे OTP अथवा बायोमेट्रिक से सत्यापित किया जाएगा
  • फिर लाभार्थी का पूरा विवरण के साथ-साथ निवासी से जुड़ी जानकारी, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, स्वघोषणा का पूर्वावलोकन से जुड़ी सभी जानकारी को सही तरीके से पूर्णतः भरना होगा
  • अंत में UAN E Shram Card Download कर के प्रिंट कर लें।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 रखी गई है.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ👉Click Here

How To Delete E Shram Card 2022

ऐसे लाभार्थी जिन्होंने बिना पूरी जानकारी जानें हुए E Shram Card के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब उन्हें पता चला है कि वे इसके योग्य नहीं हैं तो वे E Shram Card Delete Kaise Kare आइए जानते हैं-

  • वैसे E Shram Card धारक जिनके रोजगार/पेशा के बारे में आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी नहीं दी गई होगी उनका E श्रम कार्ड स्वतः रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसके आलावा ऐसे लोग जिनका नाम भारत सरकार द्वारा जारी किया गया NCO Code में नहीं आता हो तो उनका भी ईश्रम कार्ड स्वतः रिजेक्ट हो जाएगा।

Important Links

Apply Last Date 28 February 2022
E-Shram Card Yojana Payment Check Click Here
Online Registration Click Here
UNDW Eshram Card CSC Login Link Click Here
Online Apply Click Here
Download E Shram card Click Here
Update profile Click Here
For online registraion Click Here
Download New NCO code Click Here
For Create account Click Here
Login Click Here
For E Sharm Card Correction Click Here
Join Telegram Group Click Here

FAQ’s E Shram Card Registration 2022 

E Shram Card Kaise Banaye Mobile Se आइए जानते हैं-

  • E Shram Card Online Apply करने के 2 तरीके हैं।
  1. पहला ये कि आप खुद से Official Website के माध्यम से है रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  2. और दूसरा जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • For self registration :-
    • Aadhar Card
    • Bank Passbook
    • Electricity Bill/Ration Card
    • Active Mobile Number
  • For CSC registration :-
    • आधार नंबर
    • फिंगरप्रिंट या आईरिस वेरिफिकेशन
    • बैंक अकाउंट
    • मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए OTP

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x