How to Apply In Mudra Loan Yojana – मुद्रा ऋण योजना Online आवेदन करें : दोस्तों भारत मे बहुत ज्यादा जनसंख्या होने के कारण आज के इस जमाने मे बहुत कम Job मिलता है, जिससे हम Youth के मन मे अपना कुछ Business करने का मन करता है, पर हम युवाओं के पास Money की कमी होती है, जिससे हम युवाओं जो की अगर सहयोग मिल जाये तो Zomato, Flipkart, Amazon जैसी कम्पनी को खड़ा कर सकते है।
लेकिन धन का कमी होने के कारण हम अपने Business करने के मन को मार देते है और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर देते है या कई बार तो Private Job करके अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हो जाते है, जिससे हम अपने आप को पूरे जीवन भर कोसते है और सोचते है काश हमें कोई उस समय कुछ पैसा Loan पर दे देता तो आज मै भी लाखों Unemployed युवाओं को अपने यहाँ Job देकर उनका कल संवरता, जिससे आने वाले समय मे भारत का Future उज्जवल रहता, पर बाद मे यह एक सोच ही रह जाती है,परन्तु अब Indian Government ने करोड़ो युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए एक ऐसी योजना बनाई है, जिसे जानकार आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।


Mudra Loan Yojana Apply Online
दोस्तों इस योजना का नाम है Mudra Loan Yojana अगर आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते है तो हमें पूरा विश्वास है कि आप जरूर अपना एक Business खड़ा करेंगे और भारत के लाखों युवाओं को रोजगार देकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय देंगे। तो आप नीचे दिए गए Article को जरूर पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करिये।
Mudra Loan Yojana Online Apply
दोस्तों जैसा की हमने बताया आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का Profit उठाकर अपना खुद का Business स्टार्ट कर सकते है, आप इस योजना को अपने Bank के द्वारा Online अथवा Offline आवेदन कर सकते है, बस इसके लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता होगी।
इस योजना का लाभ शहरों मे रहने वाले लोगों के अलावा गाँवो मे रहने वाले गरीब मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, Students आदि सभी वर्ग के लोग ले सकते है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई Mudra Loan Yojana मे एक बहुत ही खास बात यह भी है कि अगर आपका Business चल रहा है और आप उसे और बढ़ाना चाह रहे या उसका Outlet किसी और जगह अथवा City मे खोलने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे है तो आपको इस योजना का लाभ बहुत ही आसानी से मिल सकता है.
इसके लिए आपको अपना पिछले 3 साल का ITR का Documents दिखाना होगा, और इससे आप 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन पाएंगे, जिससे आप अपने Business की एक अलग शाखा या अपना Business आप वहीं पर और ज्यादा बड़ा कर सकते है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना मे सभी वर्गो मे समान रूप से लाभ मिलेगा। जिससे भारत का हर नागरिक अपने पैरो पर खड़ा हो सके और Country की GDP को आगे बढ़ाने मे सहयोग दे।
Mudra loan Yojana Eligibility, Required Documents, And Minimum Age
मुद्रा लोन योजना जिसमे आप आवेदन करके 50 हजार से 10 लाख तक का लोन पा सकते है. इसके लिए आपके पास aadhar card, PAN Card, Bank Passbook,10th & 12th marksheet, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवेदक का मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है. इसके साथ आवेदक की Age कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
आवेदक India का नागरिक होना चाहिए. इन सभी Documents की जरूरत आपको आवेदन फॉर्म भरते समय पड़ेगी। आवेदन फॉर्म आप Online भी भर सकते है. इसके लिए आपको mudra yojana की आधिकारिक website पर जाना होगा और वहाँ Apply for Mudra Loan Yojana के पेज पर क्लिक करके दिए गए आवेदन फॉर्म को भरना होगा. जिसमे आपका नाम, पता, Mobile Number, Aadhar card, PAN Card Etc विवरण भरना होगा और इसके सपोर्ट मे Documents लगाने होंगे और फ़िर आवेदन को Submit करना होगा.
इसके करीब 15 से 20 दिन बाद आपको आपके आवेदन फॉर्म का Status मिल जाएगा. अगर आपके सारे Documents सही होंगे तों आपका Laon Approval आ जाएगा और आपको किसी Bank के नजदीकी शाखा मे सम्पर्क करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर जाकर आप अपना Loan Amount प्राप्त कर सकते है।
How to Apply In Mudra Loan Yojana
दोस्तों Mudra Loan Yojana जिसमे आप करीब 50 हजार से 10 लाख तक लोन आसानी से पा सकते है. इसका आवेदन Form भरना बहुत ही सरल होता है. इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपने Bank के नजदीकी शाखा मे जाना होगा. Bank मे जाने से पहले जरूरी Documents जैसे aadhar card, PAN card, 10th & 12th marksheet, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि को अपने साथ लेकर जाना होगा।
Bank की शाखा मे आपको Bank Manager से बातचीत करके इस Mudra Loan Yojana का Application form प्राप्त करना होगा. इस Form को आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी से भरना होगा तथा भरने के बाद आवश्यक सभी Documents की Photocopy कराकर आवेदन फॉर्म के साथ लगाना होगा। आखिरी Step मे आपको ये फॉर्म सभी Documents की फोटो कॉपी के साथ Bank Manager के पास जमा करनी होगी।
जिसके बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए Documents का Verification कराएगा, जिसमे थोड़ा समय लग सकता है और अगर अपने सारी Information सही दी है और आपके सारे Documents सही है तो Bank Manager आपको आपके लोन Approval की Information आपको बता देगा और आपको एक Date दे देगा, जिस दिन Bank मे जाकर आपको अपना Loan Amount प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
इस Mudra Loan Yojana के बारे मे पढ़कर आपको इस योजना के बारे मे पूरी Information हो गई होगी कि कैसे आपको इसका आवेदन फॉर्म भरना है, कौन कौन से Documents आवश्यक है और कैसे हम इस योजना का Profit उठा सकते है, ऐसे और Articles को हमारे Website पर पढ़ते रहे और अगर यह Article आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों व फैमिली के साथ जरूर Share करें।
Important Links
Apply Link | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s How to Apply In Mudra Loan Yojana
क्या Mudra Loan Yojana में PAN Card जरुरी है ?
हाँ
Mudra Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Bihar Job Center में बताई गई है.
हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]
Join Telegram Group | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Join LinkedIn Group | Click Here |
Leave a Comment