Finance/Science & Technology Latest Update

LIC Agent Kaise Bane 2023 सिर्फ 4 घंटे काम और 75 हजार तक का मासिक वेतन

LIC Agent kaise bane 2023: आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप एलआईसी एजेंट कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहें| पोस्ट में हम आपको एलआईसी एजेंट बनने से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी? कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा? कितने रुपए की कमाई हो सकती है? आदि|

एलआईसी के साथ जुड़ने के बहुत सारे फायदे हैं यह देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है और यदि आप इस में काम करते हैं तो आप कम काम में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| LIC एजेंट बनने के लिए पहले शैक्षणिक योग्यता 12वीं थी. परंतु अब इसे घटाकर दसवीं तक कर दिया गया है, जिससे कि लोगों का बहुत ही फायदा हुआ| इससे ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के साथ जुड़ सकेंगे एलआईसी के साथ काम करने की सबसे बड़ी अच्छी बात तो यह है कि आप पार्ट टाइम काम करके भी अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं| LIC एजेंट का काम करने के लिए कोई भी टाइमिंग फिक्स नहीं है| इसमें आप घर बैठे अपने क्लाइंट से संपर्क कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं| आप अपने समय के अनुसार फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम के अनुसार काम कर सकते हैं| यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है सिर्फ दिन में 4 से 5 घंटे तक का काम करके आप महीने में 70,000 से लेकर 75,000 तक कमा सकते हैं|

LIC Agent Kaise Bane 2023 एजेंट कैसे कमाते हैं पैसे?

आप यह सोच रहे होंगे कि LIC एजेंट बनने के बाद आपकी इतनी ज्यादा कमाई कैसे होगी? तो चलिए हम आपको एक उदाहरण कि साथ समझाते हैं मान लीजिए कोई भी व्यक्ति 20 साल की पॉलिसी लेता है, और हर साल 10,000 का प्रीमियम भरता है तो 20 साल के बाद andoment policy में 1.35 lakh का फायदा एजेंट को मिलेगा|
एलआईसी एजेंट में आप जितना ज्यादा काम करेंगे, उसी हिसाब से आपकी कमाई बढ़ती जाएगी| एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी करवाता है उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है|

LIC Agent Kaise Bane 2023 मिलेगा 25% तक का कमीशन

LIC की ओर से एलआईसी एजेंट को पॉलिसी की किस्त की 25 परसेंट तक की कमीशन दी जाती है| पर ध्यान रखें कि यह पॉलिसी सिर्फ पहली किस्त यानी कि पहले साल में जितना भी प्रीमियम जमा किया गया है, उस पर लागू रहता है| आप जितने क्लाइंट लाएंगे आप को इतना ज्यादा कमीशन मिलेगा| ऐसी पॉलिसी एजेंट को सिर्फ एक ही बार करवानी पड़ती है पर इसके बाद हर किस्त पर उसका कमीशन तय हो जाता है|

LIC Agent Kaise Bane 2023 कैसे बन सकते हैं एलआईसी एजेंट?

सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता की बात करते हैं एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए तथा आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए| LIC एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आप एलआईसी के किसी भी नजदीकी शाखा कार्यालय में जाएं और वहां के विकास अधिकारी से बात करें| आयोजित किए गए साक्षरता में यदि आप उपयुक्त पाए जाएंगे तो आपको ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा जाएगा| यह ट्रेनिंग मात्र 24 घंटे की होती है जिसमें कि आपको जीवन बीमा व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारी अच्छे से बताई जाएंगी| एक बार ट्रेनिंग पूरी हो जाए तो भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा रिक्रूटमेंट टेस्ट को पास करना होगा| यदि आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको एक बीमा एजेंट की नियुक्ति प्रमाण पत्र और साथ ही पहचान पत्र प्रदान कर दिया जाएगा| अब आप सफलतापूर्वक एक LIC एजेंट के रूप में नियुक्त हो गए हैं|

LIC Agent Kaise Bane 2023 आवश्यक दस्तावेज क्या है?

– 6 पासपोर्ट साइज फोटो
– दसवीं का मार्कशीट
-एड्रेस प्रूफ – (वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की कॉपी)

LIC Agent Kaise Bane 2023 कमीशन कैसे तय किया जाता है?

पॉलिसी में अलग-अलग तरह से कमीशन दिया जाता है Adamant Policy किस्तों पर 35% तथा Moneyback Policy की किस्तों पर 25% का कमीशन दिया जाता है| एलआईसी के अनुसार पॉलिसी और कमीशन तय होता है| बंदोबस्ती पॉलिसी के ऊपर पहली किस्त का कमीशन 25% दिया जाता है इसके साथ ही 40% का अतिरिक्त कमीशन एजेंट को दिया जाएगा| अगर आपके लाए हुए किसी भी क्लाइंट की पॉलिसी की पहली किस्त के एक लाख जमा करते हैं आपको कमीशन के रूप में 2,500 दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त 1000 का कमीशन मिलता है तो कुल मिलाकर पहली किस्त जमा करवाने पर 3500 तक का कमीशन एजेंट को प्राप्त होता है| पॉलिसी जितनी लंबी होगी फायदा उतना ज्यादा होगा|

LIC Agent Kaise Bane 2023 इन बातों का रखें विशेष ध्यान

यदि आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको व्यवहार कुशल बनना होगा|
– अपने क्लाइंट को पॉलिसी के बारे में एकदम सही सही जानकारी दें|
-आपकी कंपनी जो भी नए उत्पाद और जानकारी लाती है उसके बारे में हमेशा अपडेट रहें, ताकि आप अपने क्लाइंट को उसकी पूरी जानकारी दे पाए|
– अपना व्यक्तित्व और स्वभाव हमेशा ही पॉजिटिव रखें इससे आपके क्लाइंट पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा|
– यदि आप व्यवहार कुशल होंगे और आपकी बातचीत करने का तरीका बढ़िया होगा तो आप ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को अपना ग्राहक बना सकेंगे|
– इसके अतिरिक्त इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित सभी सेमिनार में लगातार भाग लेते रहें|
– नए उत्पादों के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी को शेयर करते रहें कभी भी अपने क्लाइंट को गलत जानकारी ना दे और उन्हें पॉलिसी के बारे में बिल्कुल सही सही जानकारी दें| ऐसी कोई भी वादे ना करें जो कंपनी नहीं उपलब्ध करवाती है|

Important Links

Official Website Click here
Our Home Page Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here
एलआईसी एजेंट कैसे बने?

इसकी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई है|

एलआईसी एजेंट बनने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए छह पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं के मार्कशीट तथा एक एड्रेस प्रूफ की कॉपी की जरूरत होगी|

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x