Lotus Farming Business Idea अब खेतों में भी कर सकते हैं कमल की खेती, कम लागत में होगी बंपर कमाई: कमल के फूल की खेती के बारे में बताने वाले हैं कमल का फूल भारत का राष्ट्रीय फुल है. हर नागरिक के साथ किसानों की जिंदगी Farmers Life काफी मायने रखता है. खेती से किसान एक अच्छी कमाई कर सकता है तो हम आपको बताने वाले हैं कि कमल की खेती कैसे करना है और इसको कहां पर बेचना है. सभी जानकारी देने वाले हैं.
Lotus Farming Business Idea [अब खेतों में भी उगा सकते हैं कमल]
हम आपको बता दें कि पहले कमल की खेती पोखर, तालाबों में सिर्फ किया जाता था. लेकिन अब नए बदलाव की वजह से खेतों में कमल की खेती भी हो रही है और आसानी से खेत में भी उगाया जा सकता है.
सरकार भी किसानों को कर रही है प्रोत्साहित Lotus Farming Business के लिए
सरकार ने किसानों को कमल की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिससे तरह-तरह के मकान और सिंगरा की फसल के साथ-साथ कमल की खेती भी कर सकते हैं. उसमें आपको बहुत ही ज्यादा कमाई हो जाएगा. कमल की खेती के साथ आप मछली पालन भी कर सकते हैं.
जुलाई में करें कमल के फूल की खेती [Lotus Farming Business Season]
हमारे देश में सितंबर अक्टूबर के महीने में त्योहारों के मौके पर कमल के फूल की मांग बढ़ जाती है. जुलाई के मौसम मैं बीज लगाया जाता है इस मौसम में बारिश और सिर्फ ठंडी हवा के कारण तेजी से बढ़ते हैं. अगर आप चाहे तो खेत में भी कमल उगा सकते हैं, इसके लिए 2 महीने तक पानी करके रखना होगा.
जुलाई के महीने में कमल की जड़ों की रोपाई की जाती है इसके बीजों की भी बुवाई की जाती है. खेतों में पानी के साथ-साथ आपको कीचड़ भी होना चाहिए. तभी कमल के पौधे तेजी से बढ़ेंगे जिसके बाद अक्टूबर से नवंबर महीने में फूल और कमल की ककड़ी की कटाई कर सकते हैं.
लागत और आमदनी [Investment And Income]
अगर आप कमल की सेटिंग करना चाहते हैं तो आज के समय समय आपको परंपरिक फसलों को छोड़कर कमल की खेती करनी है क्योंकि इसमें नुकसान की संभावना कम होती है 1 एकड़ तलाब में 6000 पौधे तैयार कर सकते हैं।


Lotus Farming Idea : अब खेतों में भी कर सकते हैं कमल की खेती, कम लागत में होगी बंपर कमाई
कमल की कटाई के बाद ₹12000 किलो के भाव से बाजार में कमल कर दी पत्ते फूल और कमल के कांटे काफी ज्यादा मांग होती है कमल की खेती करने पर 15 हजार से लेकर शुरुआती खर्च होगी, जिसके बाद आप 2 से 3 महीने में ₹55000 तक की कमाई कर लेंगे।
कहां बेचें कमल
कमल का फूल को बाजारों में अच्छे दाम में बेच सकते हैं. इसमें औषधि गुण भी मौजूद होते हैं. आप कई कंपनियों से कांटेक्ट भी कर सकते हैं. कई गांव में झील या तालाब के ठेकेदार कमल की खेती करते हैं. त्योहारों पर इसकी मांग ज्यादा होती है और अच्छी कीमत पर भी दिख जाती है. दिल्ली आगरा बरेली जैसे शहरों में इसकी काफी मांग होती है. आप इसे ऑनलाइन बाजार में भी उचित दाम पर बेच सकते हैं।
Important Links
बिहार की सभी Job अपडेट पाने के लिए यहाँ दबाएँ👉 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FAQ’s Lotus Farming Idea
Is it easy to grow lotus?
How long does it take for a lotus to bloom?
Does lotus need sunlight?
हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]
Join Telegram Group | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Join LinkedIn Group | Click Here |
Leave a Comment