NCTE Guidelines For Teacher Recruitment शिक्षक भर्ती की नई गाइडलाइन जारी – जाने पूरी ख़बर : अभी के समय में देखा जा रहा है कि युवाओं में शिक्षक बनने की काफी उत्सुकता भरी हुई है। जिसका अंदाजा आप CTET Exam में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से लगा सकते हैं। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2021 में करीब 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। इससे यह साबित हो रहा है कि अभी के समय में CTET Exam देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में है।
सरकारी Job अपडेट WhatsApp Group Join Now

NCTE Guidelines For Teacher Recruitment
CTET Exam 2022 के आवेदकों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के द्वारा शिक्षा पात्रता परीक्षा (TET) के लिए एक अधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित की गई है, जिसमें ctet की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नए नियम बताए गए हैं। विभाग के द्वारा ज़ारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है। अगर आप भी शिक्षक बनने के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी है तो निश्चित रूप से आप इस इस पोस्ट में बताए गए निर्देश को ध्यान से पढ़े और समझे। जिससे कि आपके भी सपने शिक्षक बनने के सपने साकार हो पाए, इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
सरकारी Job अपडेट WhatsApp Group Join Now
NCTE New Guidelines For TET Exam 2022
NCTE के द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन से शिक्षक पात्रता परीक्षा के विषय में एक महत्वपूर्ण सूचना निकल के सामने आ रही है। अगर आप भी सीटेट या टीईटी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी हैं तो यह नए नियम आपके लिए बहुत काम में आने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि शिक्षक बनने को लेकर समय की बचत को ध्यान में रखते हुए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इसके साथ ही फैल हुए अभ्यर्थियों की भी इससे फायदा होने वाली है। निश्चित ही यह खबर आपके लिए खुशखबरी की है। पूरी खबर नीचे विस्तार से बताई गई है।
TET Degree For Appearing B.ed/D.El.Ed में नामांकन कर TET डिग्री कर सकते हैं
NCTE Latest News आपको जानकारी के लिए बता दे कि पहले CTET/TET करने के लिए B.Ed या D.El.Ed कर रहे अभ्यर्थी B.Ed में D.El.Ed के 2nd Year Final Exam होने पर या 2nd Year Appearing में Ctet/Tet का आवेदन कर एग्जाम दे सकते थे। अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होने के बाद उनके द्वारा दी गई CTET/TET की पात्रता परीक्षा वैलिड होती थी। लेकिन अब NCTE New Guidelines For Teacher Bharti में टीईटी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही फायदे की खबर सामने आ रही है. इसमें कहा गया है कि केवल B.Ed या d.El.Ed में नामांकन करवाकर सीटेट या टीईटी परीक्षा में परीक्षा दे पाएंगे। अगर इसमें अभ्यर्थी सफल हो जाते हैं तो सीटेट या टीईटी परीक्षा वैलिड होगी। इस खबर से निश्चित ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर गूंज गई है।
सरकारी Job अपडेट WhatsApp Group Join Now
NCTE New Guidelines For CTET Exam
आपको जानकारी के लिए बता दे कि पहले के राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के नए नियम के मुताबिक यदि आप b.ed या d.el.ed के सेकंड ईयर में है तो आप CTET/TET का फॉर्म आवेदन कर सकते थे और एग्जाम दे पाते थे। यदि आप उस एग्जाम में पास हो जाते थे और b.ed या d.El.Ed की सेकंड ईयर में फेल हो जाते थे तो आपकी सीटेट या टीईटी की परीक्षा Valid नहीं मानी जाती थी। लेकिन अब नए नियम के अनुसार यदि आप B.ed या d.el.ed फेल हो जाते हैं और नामांकन के बाद सीटेट या टीईटी एग्जाम पास कर जाते हैं तो आपकी CTET/TET की रिजल्ट वैलिड रहेगी।
NCTE New Rules For CTET/TET
CTET/TET New Rule-
- पहले आप B.ed या DElEd के 2nd Year में फाइनल एग्जाम देने वाले रहते थे अर्थात 2nd Year Appearing में CTET/TET का परीक्षा दे पाते थे। लेकिन अब नए नियम के मुताबिक आप B.ED या D.EL.ED में केवल नामांकन करवा लेते हैं तो आप सीटेट या टीईटी की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
- पहले यदि B.ED या DElEd के अपीयरिंग में सीटेट या टीईटी पास करते थे और B.ED या डीएलएड में फेल हो जाते थे तो ctet/tet आपकी वैलिड नहीं होती थी, जबकि अब नए नियम के मुताबिक यदि आप B.ED या D.EL.ED में फैल भी हो जाते हैं और सीटेट या टीईटी में पास कर जाते हैं, तो आपकी Ctet/TET Valid रहेगी।
Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
All Latest Update | Click Here |
FAQ’s NCTE Guidelines For Teacher Recruitment
Leave a Comment