Latest Update

सीखे बिना टाइप किए WhatsApp मैसेज भेजने की ट्रिक

WhatsApp मैसेज भेजने की ट्रिक अगर आपको भी नहीं पता है कि WhatsApp पर बिना टाइप किए मैसेज कर सकते हैं तो हम अपनी इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे।

आज के समय में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का प्रयोग कर रहे हैं। यह एप लोगों के बीच में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। WhatsApp का प्रयोग मैसेज भेजने ,वॉइस कॉल , वीडियो कॉल, स्टेटस शेयर और तस्वीरें शेयर करने के लिए किया जाता है। कभी-कभी ऐसी स्थिति आती है कि आप व्यस्त होते हैं या कुछ ऐसा कार्य कर रहे होते हैं जिससे मैसेज टाइप करने में मुश्किल होती है । या फिर टाइप करने का मन नहीं होता। ऐसी स्थिति में WhatsApp पे इस ट्रिक का प्रयोग करके आसानी से बोलकर मैसेज कर सकते हैं या बोलकर कॉल कर सकते हैं। इस ट्रिक का प्रयोग करने के लिए डिवाइस का अनलॉक होना जरूरी है लॉक होने की स्थिति में यह ट्रिक काम नहीं करेगी।

बिना टाइप किए कैसे एंड्राइड फोन पर मैसेज करे

एंड्रॉयड फोन से बिना टाइप किए मैसेज करने के लिए डिवाइस पर गूगल असिस्टेंट को इनेबल करना होगा। इसे इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में जाकर असिस्टेंट पर क्लिक करें। दिए हुए टॉगल को ऑन करें। हे गूगल कहकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करें।
इनेबल करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बिना डिवाइस पर टाइप किए व्यक्ति को मैसेज या कॉल कर सकते हैं ‌‌।

IOS पर बिना टाइप किए कैसे करें मैसेज

आईफोन का प्रयोग करने वाले यूजर्स को सबसे पहले ‘Siri’को ऑन करना होगा। सिरी को ऑन करने के लिए सेटिंग्स पर जाकर सिरी एंड सर्च पर टाइप करें और टॉगल ऑन करें।
सिरी ऑन करने के बाद एप्स पर जाएं और स्क्रोल करके व्हाट्सएप पर टैप करें। Use with ask siri टॉगल को ऑन करें। इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप बिना अपने डिवाइस पर टाइप किए मैसेज भेज सकते हैं और हैंड्स फ्री कॉल कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए’ hey Siri, send message to’ कहकर अपना संदेश बोले और वह दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाएगा।

Whatsapp पर बिना टाइप के मैसेज कैसे भेजें?

इसकी जानकारी हमारे पोस्ट में दी गई है|

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ें [हमें Follow करें]

Join Telegram Group Click Here
Follow On Instagram Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here
YouTube Channel Click Here
Join LinkedIn Group Click Here

Leave a Comment

x